DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देवरिया में ज्वाइनिंग से 17 दिन पहले ASO की मौत:दो बाइकें भिड़ी, हेलमेट न पहनने से सिर के उड़े चीथड़े, 5 मीटर तक बाइक में घिसटे

देवरिया में रविवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें सहायक सांख्यिकी अधिकारी (एएसओ) की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों बाइकें 500 मीटर तक घिसटती चली गईं। हेलमेट न पहनने के कारण सड़क पर घिसटकर सिर फट गया जिससे पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर घायल है। मृतक का अक्टूबर में एएसओ पद पर चयन हुआ था। 18 दिसंबर को उनकी ज्वाइनिंग होनी थी। एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही दुर्घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। पहले देखें 3 तस्वीरें… अब विस्तार से जानें पूरा मामला घटना ओरा चौरी के पास के चौराहे की है। जहां रविवार देर रात शादी समारोह से लौटते समय दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें नितियूष सिंह सहायक सांख्यिकी अधिकारी (एएसओ) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। नितियूष हाल ही में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयनित हुए थे और 18 दिसंबर 2025 को गोंडा में कार्यभार ग्रहण करने वाले थे। मई 2025 में उनकी शादी देवरिया से ही 20 किलोमीटर दूर एक गांव की लड़की से हुई थी। नितियूष की पत्नी दिव्या मिश्रा, चेन्नई में केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका हैं और छुट्टी पर घर आई हुई थीं। हादसे की सूचना मिलते ही वे सदमे में आ गईं।
शादी समारोह से लौटते वक्त हादसा नितियूष बैतालपुर में एक शादी समारोह से अपने भुजौली कॉलोनी स्थित घर लौट रहे थे। पुरवा चौराहे के पास सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नितियूष सड़क पर दूर तक घिसटते हुए एक मीटर गहरे गड्ढे में जा गिरे। हेलमेट न पहनने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिसने उनकी जान ले ली। दूसरी बाइक पर सवार गौरव मिश्रा (32 वर्ष) की गंभीर हालत है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को गौरव के होश में आने का इंतजार है क्योंकि वह पूरी घटना के बारे में बता सकता है। नितियूष सिंह 2020 से प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। शादी के बाद वे घर लौटकर तैयारी कर रहे थे।उनके पिता चकबंदी विभाग में मुख्य अनुरेखक हैं। छोटा भाई निखिल सिंह घर पर ही रहता है। एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। बड़े बेटे की असामयिक मौत से परिवार टूट गया है। विधायक पहुंचे पोस्टमॉर्टम हाउस घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।परिवार में जहां सरकारी नौकरी की तैयारी और जॉइनिंग को लेकर उत्साह था, वहीं अचानक हुए हादसे ने घर को मातम में डुबो दिया। गांव में भी शोक की लहर है। परिजन अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे कि जिससे परिवार की उम्मीदें जुड़ी थीं, वह इतनी जल्दी उन्हें छोड़ कर चला गया। ————————————– ये खबर भी पढ़िए- यूपी में SIR से तंग BLO टीचर फंदे पर लटका, लिखा- 4 बेटियां हैं…जीना चाहता हूं यूपी के मुरादाबाद में टीचर BLO ने सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह उनका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। टीचर सर्वेश सिंह (46) ने जान देने से पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम 3 पेज का सुसाइड नोट लिखा। अगर समय ज्यादा होता तो शायद मैं इस काम को पूरा कर देता। जो वक्त था वह मेरे लिए पर्याप्त नहीं था। क्योंकि, मैं अपने जीवन में पहली बार BLO बना था। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/K6MNnXe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *