मधुबनी जिला के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला भवन में बालकों के लिए कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में मधुबनी की टीम ने जयनगर को 20-13 से हराकर विजेता का गौरव प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन मैच में मधुबनी के खिलाड़ियों रमन कुमार यादव, सूरजभान सिंह, प्रिंस झा, आशीष कुमार, साकेत कुमार, मेराजुद्दीन, गंगेश कुमार, सरोज कुमार, विजय कुमार, सुधांशु कुमार और राजन सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जयनगर के खिलाड़ियों ने भी दिखाया दम जयनगर की ओर से आदित्य कुमार, दुष्यंत कुमार, मोनू कुमार, मोहम्मद रेहान, प्रेमसागर, रंजन कुमार, अंकुश कुमार, चंद्रभूषण, आयुष कुमार और भोलू कुमार ने भी सराहनीय खेल दिखाया। मुस्कान कुमारी और भारती कुमारी ने स्कोरर की भूमिका निभाई। जिला खेल पदाधिकारी ने किया उद्घाटन कार्यक्रम का उद्घाटन और समापन जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने किया। उन्होंने बच्चों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। ‘स्थापना दिवस खिलाड़ियों को मंच प्रदान करता है’ इस अवसर पर बोलते हुए खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि स्थापना दिवस ऐसे आयोजनों के लिए एक मंच प्रदान करता है, जिससे खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं। ये लोग रहे मौजूद इस मौके पर खेल शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, राकेश कुमार गुड्डू, कैलाश कुमार, नवनीत कुमार, सचिंद्र कुमार, मधुबनी खेल कार्यालय के अभिषेक कुमार, हरेराम सिंह, राकेश रोशन सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://ift.tt/Sr4vUkI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply