11वां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस वर्ष सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और आसरानी को समर्पित होगा। यह आयोजन 16 से 22 दिसंबर तक खजुराहो में होगा। फेस्टिवल में फिल्म निर्माता गुरुदत्त और बी. शांताराम को भी विशेष रूप से याद किया जाएगा। आयोजन की तैयारियाँ युद्ध स्तर पर जारी हैं, जिसमें बुंदेलखंड के सैकड़ों कलाकार और हजारों दर्शक शामिल होंगे, साथ ही मुंबई की दर्जनों फिल्मी हस्तियाँ भी शिरकत करेंगी। फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला और मुंबई स्थित उनकी प्रयास प्रोडक्शन की टीम तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। फेस्टिवल में अभिनेता अनुपम खेर, राज बब्बर, राजेंद्र गुप्ता, शुभाँगी दत्ता, जयंत देशमुख, वेद थापर और अरुणा राजे सहित मुंबई की डेढ़ दर्जन से अधिक फिल्मी हस्तियाँ भाग लेंगी। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र पर अभिनय या गीत प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को मंच से पुरस्कृत किया जाएगा। बुंदेलखंड में बनी सैकड़ों फिल्मों को ‘टपरा टाकीज’ में प्रदर्शित किया जाएगा और उनके निर्माता, निर्देशक व कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। बुंदेलखंड की लोक विधाओं का मंचन भी होगा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मान मिलेगा। झांसी से लेकर चित्रकूट और मध्य प्रदेश के समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र से गायन, नृत्य और अभिनय के क्षेत्र में कार्यरत युवाओं को मंच प्रदान किया जाएगा। फिल्मी हस्तियों के अलावा, प्रतिदिन शाम को केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के विभिन्न कैबिनेट मंत्री भी मंच पर उपस्थित रहेंगे। अभिनय की बारीकियां सिखाने के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही, विदेशी कलाकारों की उपस्थिति रहेगी और उनकी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फेस्टिवल के यूपी प्रभारी और बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कलाकारों और फिल्म निर्माताओं से आयोजन में भाग लेने की अपील की है। अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी के साथ आरिफ शहडोली, राकेश शाहू और जगमोहन जोशी भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
https://ift.tt/MlxBIA7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply