रामपुर में शंकरपुर रेलवे क्रॉसिंग को एक सप्ताह के लिए फिर से बंद कर दिया गया है। यह क्रॉसिंग 7 दिसंबर तक यातायात के लिए बंद रहेगा, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले भी यह फाटक 7 से 14 नवंबर तक ओवरहालिंग कार्य के लिए बंद किया गया था। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव और प्रवक्ता काशिफ खां ने मरम्मत कार्य के नाम पर हर महीने एक-एक सप्ताह के लिए शंकरपुर-पटवाई मार्ग पर यातायात बंद किए जाने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि यह मार्ग कई गांवों के लिए महत्वपूर्ण है। रेल ट्रैक की ओवरहालिंग के कारण लंबे समय तक फाटक बंद रहने से दीनपुर, मनकरा, भंडपुरा, राजारामपुर, खजुरिया, कलरख, हरियाल, लालपुर, पटरिया, निस्वा और नदनऊ सहित दर्जनों गांवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। भंडपुरा में उर्स शरीफ के लिए दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भी असुविधा हो रही है। काशिफ खां ने यह भी बताया कि पिछली बार फाटक बंद किए जाने की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं दी गई थी। उन्होंने प्रवर मंडल अभियंता तृतीय, मुरादाबाद से रेलपथ की ओवरहालिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की है ताकि यातायात सामान्य हो सके।
https://ift.tt/Xl5Zt3S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply