मऊ में पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ड्रग तस्कर अमित सिंह टाटा के साथ पूर्व सांसद धनंजय सिंह की फोटो लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा– धनंजय सिंह के साथ आरोपी की फोटो होना कोई अपराध नहीं है। फोटो पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। फोटो के आधार पर कोई दोषी नहीं होता है। मात्र फोटो पर आप फैसला ले लीजिए कि व्यक्ति अपराधी है, यह गलत है। मैं ना विवेचना कर रहा हूं और ना ही केस डायरी को पढ़ रहा हूं। मैं केवल फोटो के आधार पर मैं किसी के पक्ष में नहीं बोल रहा हूं, क्योंकि मैं प्रतिदिन 2,000 फोटो खिंचवाता हूं। यहां भी 50 हो गए होंगे। अभी निकलते-निकलते 200 हो जाएंगे। इसलिए कह रहा हूं, अगर इस मामले में आगे कुछ है, तो जांच एजेंसी अपना काम करेगी। सुधाकर सिंह को श्रद्धांजिल देने पहुंचे थे बृजभूषण दरअसल पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मऊ की घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह के पैतृक गांव दादनपुर अहिरौली पहुंचे थे। उन्होंने सुधाकर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परिजनों से मुलाकात की। कहा– सुधाकर सिंह से उनकी मुलाकात 11 दिन पहले एक कार्यक्रम में हुई थी। बृजभूषण शरण सिंह ने सुधाकर सिंह को खुद से एक साल छोटा बताया। SIR से दो-दो वोट वालों के नाम कटेंगे इसी दौरान मीडिया से बातचीत में बृजभूषण ने एसआईआर को लेकर भी बयान दिया। एसआईआर की सीमा बढ़ाने पर बोले- SIR कोई मुद्दा नहीं है। दो जगह वोट है तो एक जगह होगा। हर गांव के 10-20 आदमी, कोई लुधियाना में काम करता है तो कोई सूरत में काम करता है, कोई दिल्ली में काम करता है। वह वहां भी मतदाता है, यहां भी मतदाता है। इसको हिंदू मुस्लिम के नजरिए से ना देखा जाए। औसत निकालकर जब आएगा तो आप तो देखेंगे कि सबके वोट घटेंगे। धनंजय सिंह ने अमित टाटा के साथ फोटो पर दी थी सफाई लखनऊ से गिरफ्तार ड्रग तस्कर अमित टाटा के साथ फोटो और VIDEO पर बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सफाई दी थी। 29 नवंबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। लिखा- मुझे पता है कि कफ सिरप के मुद्दे पर राजनैतिक विरोधियों ने मेरे बारे में अफवाह फैलाने का काम किया है। मैं बताना चाहता हूं कि मामला काशी से जुड़ा है। इसलिए कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं की तरफ से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। ताकि, प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल किया जा सके। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपील है कि मामले की जांच CBI से कराई जाए, जिससे दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सके। भ्रामक खबर फैलाने और राज्य सरकार की छवि धूमिल करने वालों का चेहरा उजागर हो सके। अब अमित टाटा के बारे में पढ़िए… स्पेशल नंबर की गाड़ी के साथ अरेस्ट हुआ अमित STF सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमित टाटा जिस फॉर्च्यूनर में पकड़ा गया था, उसका नंबर स्पेशल था। पूर्वांचल के बाहुबली धनंजय सिंह जिस नंबर सीरीज की गाड़ी से चलते हैं, वही नंबर (9777) अमित की गाड़ी पर भी था। इससे माना जा रहा है कि अमित पूर्व सांसद की गाड़ियां भी इस्तेमाल करता था। जौनपुर में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ने की चर्चा बताया जा रहा है कि जौनपुर में धनंजय के बूते अमित काफी एक्टिव था। वहां एक ब्लॉक से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ने वाला था। वह चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में घूमने भी लगा था। लेकिन चुनाव से पहले ही बड़े आरोप में गिरफ्तार हो गया। अमित का गांव सीठूपुर, जौनपुर के सुसेरी थाना क्षेत्र में पड़ता है। गोमतीनगर से 27 को गिरफ्तार किया गया था एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी लखनऊ में रहकर कोडीन मिक्स नशीली फेन्सेडिल कफ सिरप के तस्करी नेटवर्क को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश कर रहा था। आरोपी को एसटीएफ मुख्यालय लाकर पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी का दावा है कि अमित टाटा देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 100 करोड़ रुपए की नशीली ड्रग खपाने वाले सिंडिकेट का अहम हिस्सा है और दुबई से ऑपरेट करने वाले किंगपिन का करीबी है। ———————– ये खबर भी पढ़ें कार से टक्कर, 15 फीट उछलकर गिरे बाप-बेटे, VIDEO:बिजनौर में बोनट में फंसकर क्लर्क 30 मीटर घिसटा, मौत यूपी के बिजनौर में कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार इंटर कॉलेज के क्लर्क की मौत हो गई, जबकि बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाप-बेटे 15 फीट ऊपर उछलकर गिरे। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/adrXthB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply