DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जालौन में DJ पर गाने को लेकर विवाद,VIDEO:दुल्हे की बुआ बोलीं- डांस कर रही महिलाओं को छेड़ रहा था दबंग, विरोध पर मारपीट की

जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित विजय विक्रम पैलेस में रविवार रात एक विवाह समारोह के दौरान वर और वधू पक्ष आपस में भिड़ गए। डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद जल्द ही लाठी-डंडों से मारपीट में बदल गया। यह पूरी घटना गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। हालांकि, दूल्हे की बुआ राखी ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में दबंग युवकों ने डीजे पर नृत्य कर रहीं महिलाओं से छेड़छाड़ का प्रयास किया और विरोध करने पर जमकर लाठी–डंडे चलाए, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित परिवार ने घटना को लेकर उरई कोतवाली में तहरीर देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, डीजे पर गाना बजाने को लेकर दूल्हे की बुआ के लड़के और लड़की पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हुई। यह बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के दर्जनों लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करने लगे। इस अचानक हुए बवाल से समारोह में अफरा-तफरी मच गई और मेहमान इधर-उधर भागने लगे। इस हंगामे में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। गेस्ट हाउस प्रबंधन के अनुसार, मारपीट के बाद दोनों परिवार तनाव में वहां से चले गए। विवाद इतना बढ़ गया कि रात में ही शादी की सभी रस्में रोक दी गईं और विवाह घर से पूरा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। घर में पूरी कराई गईं रस्में लड़का पक्ष उरई के तुलसी नगर का निवासी बताया गया है, जबकि लड़की पक्ष इंदिरा नगर का रहने वाला है। घटना के बाद दोनों पक्ष बिना किसी बातचीत के अपने-अपने घर लौट गए। बाद में लड़की पक्ष के घर में कुछ रस्में पूरी की गईं। महिला राखी अहिरवार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ भाई के लड़के हर्ष की शादी में विजय विक्रम रिसोर्ट पहुंची थीं। देर रात करीब 1 बजे जब डीजे पर नृत्य चल रहा था, तभी दौलतपुरा (रगेदा) उरई निवासी सर्वेश पाल और उसके 15–20 साथी डीजे पर चढ़ गए। आरोप है कि इन लोगों ने शराब के नशे में घर की बहुओं के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और जब परिवार के पुरुषों ने विरोध किया तो दबंग युवकों ने जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी–डंडों से हमला कर दिया। हमले में राखी के भाई समेत कई लोग घायल हो गए। बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल एक सदस्य की हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पीड़िता राखी अहिरवार ने उरई कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


https://ift.tt/BHuoGZ1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *