जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के पास एक सड़क हादसे में 77 साल के वृद्ध की मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के अंबा गांव निवासी आनंदी रावत के रूप में हुई है। किसान आनंदी रावत खेत से घर लौट रहे थे यह घटना तब हुई जब आनंदी रावत खेत में काम कराने के लिए मजदूर बुलाकर अंबा चौक से अपने घर लौट रहे थे। सड़क पार करते समय लखीसराय की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आनंदी रावत गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल आनंदी रावत को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही पुलिस इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार बोलेरो चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ है और दोषी चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने और दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी उठाई है। टाउन थानाध्य्क्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/tUIqN7H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply