गोरखपुर के गोलघर में सोमवार दोपहर 3 बजे अचानक एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। जिसके बाद मेन मार्केट में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग अंदर से बचने के लिए भागने लगे। इसी बीच किसी ने फायर स्टेशन गोलघर कॉल कर सूचना दी। जिसके 5 मिनट बाद ही टीम वहां पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे में फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया। मौके पर 8 फायर टैंकर लगाए गए थे। बताया जा रहा है कि गोलघर की फेमस कपड़े की दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली। इसके बाद दुकान में कपड़े जलने लगे। आग देखकर खरीदार दुकान से बाहर सुरक्षित स्थान पर भागने लगे। वहीं दुकान के सामने खड़ी गाड़ियां लाेग हटाने लगे। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गई है। सड़क पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई है। कैंट थाने की पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। 3 तस्वीरें देखिए गोरखपुर बेबीलैंड दुकान के मालिक अंकित अग्रवाल हैं। 60 साल पुरानी दुकान बताई जा रही है। रेडीमेड कपड़ों में पहले आग लगी है। इसके बाद पूरी दुकान में आग फैल गई है। इसके अगल बगल भी शहर की फेमस कपड़े की दुकानें हैं। गोलघर गोरखपुर की सबसे बड़ी और पुरानी मार्केट है। यहां प्रतिदिन हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं। यहां आग की सूचना मिलते ही डीएम, कमिश्नर, एसएसपी और सीओ कैंट पुलिस बल के साथ पहुंच गए। सड़क पर आग की घटना देखने के लिए सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए थे। इससे सड़क पर आवागमन भी बंद हो गया। सीओ कैंट ने लाउडस्पीकर से लोगों से हटने की अपील की
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने लाउडस्पीकर से बोलकर लोगों से हटने की अपील की। सीओ कैंट ने बोला कि भीड़ हटेगी तो जल्दी आग पर काबू पा लिया जाएगा। भीड़ की वजह से शहर में जाम लग गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी आने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सभी लाेग सहयोग करें। गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। अंदर से सामान के मलबे को निकल जा रहा है।
https://ift.tt/92okLaC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply