अमरोहा पुलिस ने एक बंद पड़ी फैक्ट्री से लाखों रुपए के सामान की चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बछरायूं थाना पुलिस और एसओजी टीम ने गाजियाबाद से की। पुलिस ने चोरी का सामान, नकदी और एक कार बरामद की है। यह मामला अमरोहा के बछरायूं कस्बे का है, जहां कुछ दिन पहले एक फैक्ट्री में बड़ी चोरी हुई थी। चोरों ने फैक्ट्री बंद होने का फायदा उठाकर लाखों रुपए मूल्य का सामान चुरा लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी टीम को भी जांच में लगाया गया। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गाजियाबाद में दबिश दी और दो आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सलीमुद्दीन पुत्र अल्लामोहर निवासी नया बस अड्डा मोहल्ला इस्लामनगर, कैला भट्टा, गाजियाबाद और हफीज पुत्र हमीद निवासी खड़व्वा थाना अतरौली, जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 80 हजार रुपये नकद, चोरी की कार और अन्य सामान बरामद किया है। थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि इस गिरोह के सात अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय था।
https://ift.tt/NGJwCXW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply