इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी में डीपीएस स्कूल के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार ने एक जिंदगी को गंभीर हालत में पहुंचा दिया। ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय सचिन कुमार सुबह करीब 6:30 बजे डिलीवरी पर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से सचिन सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत 112 पर सूचना दी और उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक सचिन के शरीर पर कई गंभीर चोटें हैं। सचिन कनावनी के ही रहने वाले हैं और लंबे समय से ब्लिंकिट में डिलीवरी का काम कर रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि अपेक्स सोसाइटी की ओर से निकलने वाली गाड़ियां तेज रफ्तार में गुजरती हैं, जिसके चलते यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। उनका कहना है कि सुबह के समय वाहन चालक नियमों की पूरी तरह अनदेखी करते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी वाहन और चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि यह स्थान बेहद संवेदनशील है और यहां सुबह-शाम भारी ट्रैफिक रहता है। कई वाहन चालक रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रखते, जिससे दोपहिया चालकों और राहगीरों की जान पर खतरा बना रहता है। सचिन के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों को कड़ाई से लागू किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
https://ift.tt/m39dAkK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply