मधुबनी में सोमवार को 53वां जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रभातफेरी के साथ हुआ। उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद के नेतृत्व में वॉटसन स्कूल मैदान से प्रभातफेरी निकाली गई। यह प्रभातफेरी थाना चौक और स्टेशन होते हुए नगर भवन में समाप्त हुई। ढोल नगाड़ों की थाप पर “स्वच्छ मधुबनी, स्वस्थ मधुबनी, सुंदर मधुबनी” के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण प्रभातफेरी के बाद महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। रेलवे स्टेशन परिसर में महात्मा गांधी, थाना चौक पर कवि कोकिल विद्यापति और समाहरणालय के सामने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, उप निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और समाजसेवियों ने माल्यार्पण किया। केक काटकर और गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की मुख्य समारोह स्थल पर दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने केक काटकर और गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शानदार शुभारंभ किया। वॉटसन स्कूल के प्रांगण में मुख्य समारोह के लिए भव्य पंडाल बनाया गया था। महोत्सव में विभिन्न 21 विभागों के कुल 28 स्टॉल लगाए गए। इस विकास मेला में विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया। आयुक्त अन्नप्राशन और गोदभराई कार्यक्रम में शामिल हुए समेकित बाल विकास सेवा (ICDS) विभाग के स्टॉल पर आयुक्त ने बच्चों का अन्नप्राशन और गोदभराई कार्यक्रम कराया। आपदा प्रबंधन विभाग के स्टॉल पर एसडीआरएफ टीम ने मॉक ड्रिल के माध्यम से विभिन्न आपदाओं से बचाव की जानकारी दी। यहां आपदा से संबंधित पुस्तकें, फोल्डर और पैम्फलेट भी वितरित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र द्वारा बनाई गई “स्वच्छ मधुबनी, स्वस्थ मधुबनी” की सैंड आर्ट की आयुक्त ने विशेष प्रशंसा की। स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तस्वीरें देखें… आयुक्त ने स्टॉलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया आयुक्त कौशल किशोर ने सभी स्टॉलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया और उपलब्धियों की जानकारी ली। अपने संबोधन में आयुक्त ने समस्त जिलावासियों को बताया कि मधुबनी निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और कला-संस्कृति के क्षेत्र में प्राचीन समय से ही समृद्ध रहा है।
https://ift.tt/SEK6k0r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply