भदोही में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान-2026 के तहत एसडीएम अरुण गिरी ने ढोल-नगाड़े के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उनके साथ भदोही विधायक जाहिद बेग भी मौजूद रहे। एसडीएम भदोही अरुण गिरी ने नगरवासियों से अपील की कि वे अविलंब अपना गणना प्रपत्र भरकर हस्ताक्षर करें और अपने बीएलओ या मतदान बूथ पर अनिवार्य रूप से जमा करें। उन्होंने मतदाताओं से ‘शुद्ध निर्वाचक नामावली-मज़बूत लोकतंत्र’ अभियान के प्रति उत्साह दिखाने और अभियान की अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए आज ही अपना गणना प्रपत्र भरने का आग्रह किया। एसडीएम ने जोर देकर कहा कि कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए। गणना प्रपत्र से संबंधित किसी भी जानकारी, सहयोग या समस्या-समाधान के लिए डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर व कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 05414-1950 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध, अद्यतन एवं समावेशी बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे। मतदाताओं द्वारा हस्ताक्षरित गणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करने होंगे।म तदाता आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in से भी गणना प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एसडीएम ने मतदाताओं से सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए अपनी प्रविष्टियों को सही-सही भरने की अपील की, जिससे “शुद्ध निर्वाचक नामावली-मजबूत लोकतंत्र” के लक्ष्य को सफल बनाया जा सके। एसडीएम ने यह भी जानकारी दी कि सभी विकासखंड कार्यालयों, तहसीलों तथा नगरीय निकायों के कार्यालयों में हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। इन हेल्पडेस्क पर मतदाता सूची से संबंधित गणना प्रपत्र को भरने, एकत्रीकरण व डिजिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर संपादित किया जा रहा है। प्राप्त प्रपत्रों का एकत्रीकरण एवं डिजिटाइजेशन भी उसी दिन प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इस जागरूकता कार्यक्रम में भदोही बीडीओ, नगर पालिका परिषद भदोही के ईओ व कर्मचारी, कुछ सभासद तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/XISZrkO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply