गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित राजेंद्र नगर सेक्टर-2 के 560 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में रहने वाले 250 से अधिक परिवार पिछले पांच दिनों से गंभीर जल संकट झेल रहे हैं। 28 तारीख से इन फ्लैट्स में पेयजल आपूर्ति अचानक बंद कर दी गई है। निवासियों का कहना है कि उन्हें बाहर से पानी खरीदकर दैनिक जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं। निवासियों के अनुसार, जीडीए द्वारा बिल्डिंगों का निर्माण पूरा होने के बावजूद बाहरी ठेकेदारों और बायर्स वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों की कथित मनमानी के चलते जल आपूर्ति रोकी गई है। उनका दावा है कि सोसाइटी पहले से पंजीकृत है और रजिस्ट्रार कार्यालय से जरूरी दस्तावेज भी जारी किए जा चुके हैं। एक निवासी कमलेश ने बताया- 5 दिन से पानी पूरी तरह बंद है। हम समय पर मेंटेनेंस शुल्क जमा करते हैं, फिर भी पानी काट दिया गया है। एक अन्य निवासी अंकित ने आरोप लगाया कि 2020 से कार्यरत आरडब्ल्यूए फर्जी तरीके से काम कर रही है। उनका कहना है कि निवासी हर महीने मेंटेनेंस शुल्क जमा करते हैं, लेकिन हिसाब मांगने पर आरडब्ल्यूए कोई रिकॉर्ड नहीं दिखाती। अंकित का यह भी कहना है कि आरडब्ल्यूए के खाते में पर्याप्त धनराशि होने के बावजूद बिना किसी पूर्व सूचना के पानी का मीटर कटवा दिया गया। निवासियों ने इसे पूरी तरह मनमाना फैसला बताया है। जल आपूर्ति बाधित होने से खाना बनाने, सफाई, बच्चों की जरूरतों और बुजुर्गों की देखभाल जैसे दैनिक काम बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। लोग महंगे दाम पर पानी खरीदने को मजबूर हैं, जबकि कई परिवार नहाने-धोने के लिए कार्यालयों और रिश्तेदारों पर निर्भर हैं। निवासियों ने पहले जीडीए में शिकायत दर्ज कराई थी। समाधान न मिलने पर उन्होंने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर हालात की गंभीरता से अवगत कराया है।
https://ift.tt/sv05Lrw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply