लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति पर शादी के बाद छोड़कर विदेश भाग जाने का आरोप लगाया है। साथ ही पति पर तीन साल से कोई संबंध नहीं रखने की बात भी कही। जब वो बात करने ससुराल गई तो गाली देकर भगा दिया गया। पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का निकाह साल 2022 में नौबस्ता, नबी नगर निवासी मोहम्मद आरिफ से हुआ था। पीड़िता इससे पहले भी शादीशुदा थीं। उनके पहले पति की मौत के बाद वे अपनी 7 साल की बेटी हिफ्ज़े अहमद मंसूरी के साथ मायके में रहती थीं। अकेलेपन के चलते परिजन रिश्ता करने को राजी हो गईं। दोनों बीवियों का साथ रखने का वादा परिचित इस्तियाक हाजी, रसूल बक्श और सलमान ने रिश्ता करवा दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरिफ ने खुद पहली पत्नी होने की बात स्वीकार करते हुए कहा था कि वह दोनों को साथ रखेगा। निकाह के बाद आरिफ पीड़िता को अपने घर ले गया, लेकिन महज चार दिन साथ रखने के बाद अचानक सऊदी अरब चला गया। तब से न फोन किया, न मिलने आया और न ही खर्चा भेजा। पीड़िता के मुताबिक आरिफ को गए लगभग तीन साल हो चुके हैं। पुलिस कर रही मामले की जांच करीब छह महीने पहले जब पीड़िता पति के घर पहुंची तो वहां उसके बहनोई सलीम मिले। आरोप है कि उन्होंने पीड़िता को गंदी-गंदी गालियां देकर भगा दिया। पीड़िता ने अब पूरे मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामले में इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
https://ift.tt/drxo0L9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply