अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील के ग्राम पंचायत बकचुना के ग्रामीणों ने मां कामाख्या धाम जाने वाले मार्ग में बदलाव को लेकर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार से शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रस्तावित मार्ग को कुछ विरोधी तत्वों द्वारा बदला जा रहा है, जिससे उन्हें भारी असुविधा होगी। ग्रामीणों ने बताया कि शासन द्वारा मां कामाख्या धाम के लिए प्रस्तावित मार्ग बकचुना गांव से होकर गुजरना था। इस मार्ग पर गांव के अंदर 400 मीटर आरसीसी सड़क भी स्वीकृत की गई थी। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि अब कुछ लोग पीडब्ल्यूडी विभाग को गुमराह कर मार्ग को दूसरी तरफ से निकलवाना चाहते हैं, जहां आबादी बहुत कम है। ग्रामीणों के अनुसार, यदि मार्ग दूसरी तरफ से निकाला जाता है, तो उन्हें अत्यधिक असुविधा होगी और वे सड़क सुविधा से वंचित रह जाएंगे। यह मार्ग प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं द्वारा मां कामाख्या धाम जाने के लिए उपयोग किया जाता है और मिल्कीपुर तथा रुदौली विधानसभा क्षेत्रों को भी जोड़ता है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने लगभग छह माह पहले गांव के दोनों तरफ जेसीबी मशीन लगाकर खुदाई भी की थी, लेकिन बाद में मिट्टी नहीं डाली गई। ग्रामीणों को लगातार आश्वासन दिया जा रहा है कि मार्ग उनके गांव से ही जाएगा, लेकिन दूसरी तरफ से मार्ग की खुदाई की जा रही है। ग्रामीणों ने कई बार तहसील दिवस में भी शिकायतें दीं, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। जिस दूसरी तरफ से मार्ग निकाला जा रहा है, वहां काश्तकारों के खेत और वन विभाग की भूमि है। ग्रामीणों ने एक जनप्रतिनिधि पर भी आरोप लगाया है कि वे दूसरे क्षेत्र मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। बकचुना गांव के मुख्य मार्ग पर आज भी कीचड़ युक्त पानी भरा रहता है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गड्ढे बना दिए गए हैं, जिसमें मिट्टी नहीं डाली जाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं।
https://ift.tt/kA0mVpi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply