DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मणिपुर की जीएसटी प्रणाली में बड़ा बदलाव, लोकसभा में वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया बिल

संसद के निचले सदन ने सोमवार को मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025 पर विचार एवं पारित करने के लिए विचार किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस विधेयक को सदन में विचार एवं पारित करने के लिए पेश किया। केंद्रीय वित्त मंत्री ने बार-बार नारेबाजी के बीच सदन में कहा कि केंद्र सरकार ने 2017 के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा अधिनियम, विशेष रूप से वित्त अधिनियम 2025 की धारा 121 से 134 में संशोधन किया। इसे संसद द्वारा पारित किया गया और 2024 में अधिनियमित किया गया। 
 

इसे भी पढ़ें: गुटखा-पान मसाला पर कड़ा प्रहार! नई कर व्यवस्था से राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वास्थ्य को मिलेगा बूस्ट

वित्त मंत्री ने कहा कि आधे से अधिक राज्यों द्वारा अपने जीएसटी को अद्यतन करने के बाद ये परिवर्तन अक्टूबर 2025 से लागू भी हो गए। लेकिन दुर्भाग्य से मणिपुर जीएसटी समय पर लागू नहीं हो सका क्योंकि राज्य विधानसभा निलंबित थी। भाजपा के देवरिया सांसद शशांक मणि ने भी मणिपुर जीएसटी संशोधनों के समर्थन में बात की। भाजपा सांसद ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, हमने जीएसटी में काफ़ी बदलाव किए हैं। हमने जीएसटी में एकरूपता लाई है और इसी वजह से उत्पादन बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी और निर्मला मैम के नेतृत्व में, इसी वर्ष हमने नए सुधार लागू किए हैं, जिसे जीएसटी 2.0 के नाम से जाना जाता है।
विधेयक के उद्देश्यों और कारणों के अनुसार, मणिपुर माल और सेवा कर अधिनियम, 2017, केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 के तहत पारित किया गया था ताकि मणिपुर राज्य द्वारा वस्तुओं या सेवाओं या दोनों की राज्य के भीतर आपूर्ति पर कर लगाने और संग्रह करने तथा उससे जुड़े या उसके आनुषंगिक मामलों के लिए प्रावधान किया जा सके। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 के प्रावधानों को वित्त अधिनियम, 2025 की धारा 121 से 134 के माध्यम से संशोधित किया गया था और 56वीं जीएसटी परिषद के निर्णय के अनुसार, उक्त केंद्रीय अधिनियम के प्रतिकूल होने से बचने के लिए, मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 में भी इसी प्रकार के संशोधन शीघ्रातिशीघ्र किए जाने की आवश्यकता थी।
 

इसे भी पढ़ें: Parliament Winter Session: SIR पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 02 बजे तक स्थगित

चूंकि संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति द्वारा जारी की गई घोषणा 13 फरवरी, 2025 से मणिपुर राज्य में लागू है और चूंकि संसद सत्र में नहीं थी और ऐसी परिस्थितियां मौजूद थीं, जिनके कारण केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 के अनुरूप मणिपुर माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 को जारी रखने के लिए तत्काल कार्रवाई करना आवश्यक हो गया था, इसलिए राष्ट्रपति ने अक्टूबर, 2025 को मणिपुर माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2025 को प्रख्यापित किया।


https://ift.tt/SzRid2Y

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *