कानपुर के सचेंडी स्थित रैकेपुर क्षेत्र में एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला है। बिठूर निवासी 21 वर्षीय गौरव उर्फ मनीष तिवारी का शव सोमवार सुबह खेतों में मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान बिठूर के तिवारीपुर गांव के मजरे बनी निवासी गौरव उर्फ मनीष तिवारी (21) के रूप में हुई है, जो प्राइवेट नौकरी करता था। उसके परिवार में पिता रामदत्त तिवारी और छोटा भाई सौरभ हैं। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ युवकों ने गौरव की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया। छोटे भाई सौरभ के अनुसार, गौरव रविवार सुबह गांव के तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था। शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की थी। सोमवार सुबह उसकी मौत की सूचना मिली। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोस्तों और उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
https://ift.tt/cMdSnQq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply