भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के रत्तीपुर बैरिया पंचायत स्थित बैरिया गांव में सोमवार दोपहर बाद अज्जू मंडल नाम के शख्स के घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा घर उसकी चपेट में आ गया। घटना के समय अज्जू मंडल खेत में काम करने गए थे। आग लगने के बाद आसपास के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने बाल्टी, ड्रम और मोटर से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग को पूरी तरह बुझा लिया। हालांकि, तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। किसी के झुलसने या हताहत होने की खबर नहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि ऐसा लगा कि यह आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लेगी। लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बिजली के तार से निकली चिनगारी के कारण आग तेजी से फैल गई। ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी थी, लेकिन दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित गृह स्वामी अज्जू मंडल ने बताया कि आग में घर में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर और जरूरी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को दोबारा बसाया जा सके।
https://ift.tt/2mdhjFY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply