आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखा है। उन्होंने जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस संरक्षण में चल रही अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ठाकुर ने अपने पत्र में बताया कि उन्हें जलालपुर थाना क्षेत्र के आठ प्रमुख बाजारों— जलालपुर, सिरकोनी, चौरी बाजार, पराउगंज, परेव, राजेपुर, सितमसराय और त्रिलोचन— में रोजाना जुआ, अवैध शराब और अन्य अनैतिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी मिली है। अमिताभ ठाकुर के अनुसार, जलालपुर थाने द्वारा 26 नवंबर को चार एफआईआर दर्ज की गई थीं। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई केवल दिखावटी थी और अवैध गतिविधियां अभी भी जारी हैं। उन्होंने डीजीपी से इन तथ्यों का संज्ञान लेने और समुचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ठाकुर ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/ekjvHrB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply