मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र में देर रात हुए एक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक योगेश की मौत हो गई। वह एक शादी समारोह से दावत खाकर पैदल घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। यह घटना कुरावली थाना क्षेत्र के घिरोर रोड स्थित लतीफपुर मोड़ के पास हुई। ग्राम धरेंदा निवासी योगेश पुत्र सुभाष चंद्र बिशनपुरा गांव में एक शादी में शामिल होकर वापस लौट रहा था। पीछे से आ रही यूपी 84 एजे 2954 नंबर की बाइक ने उसे इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह करीब पांच फीट ऊपर उछलकर सड़क किनारे जा गिरा। हादसा देखकर मौके पर भीड़ जुट गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल योगेश को कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। हालांकि, आगरा ले जाते समय सोनई के पास ही योगेश ने दम तोड़ दिया। योगेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि योगेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और उसकी एक बहन भी है। उसके पिता लकवे से पीड़ित हैं, और योगेश ही अपने भाइयों के साथ मिलकर खेती करके परिवार का सहारा बना हुआ था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/CYlXLwa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply