कानपुर चकेरी जेके कॉलोनी के सामने नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर के नीचे अवैध रूप से बने गद्दे की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इतनी तेज आग उठी और धुआं निकला कि हाईवे से गुजरने वाले वाहन सवार ठिठक कर रुक गए। करीब आधा घंटे की मशक्कत से इलाके के लोगों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया। जनरेटर की चिंगारी से गद्दे का अवैध गोदाम धधक उठा चकेरी जेके कॉलोनी के सामने कानपुर लखनऊ हाईवे पर मो. शमीम की गद्दे की दुकान है। मोहम्मद शमीम ने दुकान के सामने से गुजरे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे अवैध रूप से गद्दे को गोदाम और दुकान बना रखी है। सोमवार दोपहर को जनरेटर की चिंगारी से गद्दे और रुई में आग लग गई। आग ने चंद मिनट में पूरी गद्दे और रुई को अपनी चपेट में ले लिया। इससे आग की लपटें फ्लाईओवर के ऊपर तक पहुंचने लगी और काले धुएं का गुबार देख हाईवे से गुजर रहे वाहन सवार रुक गए। करीब 30 मिनट बाद आग पर दुकानदार शमीम और इलाके के लोगों ने खुद ही समर्सिबल के पानी से आग पर काबू पा लिया। तब जाकर हाईवे से गुजर रहे वाहन सवारों ने राहत की सांस ली। करीब आधे घंटे बाद चकेरी थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे अवैध रूप से दुकानें लगाने वालों को हिदायत दी गई है।
https://ift.tt/7C3RmEa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply