दानापुर नगर परिषद के दैनिक सफाई कर्मचारियों ने सोमवार सुबह अपनी सात मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और आगजनी करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी कर्मचारी परिषद की सफाई एजेंसी ‘एडम’ के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनका आरोप है कि परिषद प्रशासन और एजेंसी ‘एडम’ ने उन्हें अब तक पहचान पत्र (आई-कार्ड) नहीं दिए हैं। उनकी प्रमुख मांगों में पटना नगर निगम की तर्ज पर पीएफ और मानदेय वेतन का भुगतान शामिल है। पीएफ और मानदेय वेतन को लेकर प्रदर्शन कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से नियमितीकरण, समय पर वेतन भुगतान, सुरक्षा उपकरण और कार्यस्थल पर सुविधाओं जैसी मूलभूत मांगों को उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को इन मांगों को लेकर परिषद के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी विग्नेश टी.ए. को लिखित आवेदन भी दिया गया था। एजेंसी ‘एडम’ पर मनमानी करने के आरोप आवेदन के बाद कोई उचित पहल न होने पर कर्मचारियों ने यह कदम उठाया। प्रदर्शन के दौरान परिषद की स्वच्छता अधिकारी अपर्णा और प्रभारी प्रधान लिपिक को भी कार्यालय में जाने नहीं दिया गया, जिसके बाद वे वापस लौट गए। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि एजेंसी ‘एडम’ मनमानी करते हुए दैनिक सफाई कर्मियों को हटा देती है और उन्हें धमकी भी देती है। मजदूरों ने आंदोलन तेज करने दी चेतावनी प्रदर्शनकारी सफाई कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और मांगें पूरी न होने पर हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे है। मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। सफाई कर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण परिषद का काम प्रभावित हुआ है। हड़ताल की वजह से जगह-जगह पर कूड़े का अंबार लग गया है। लोगों को सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। परिषद प्रशासन ने एजेंसी को दिया निर्देश मामले में परिषद प्रशासन ने मजदूरों के साथ वार्ता कर समाधान निकालने की बात कही है। परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया, ‘दैनिक सफाई कर्मियों को मांगो को जल्द पूरा किया जाएगा। एजेंसी ‘एडम’ को दैनिक सफाई कर्मियों को मांगों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।’
https://ift.tt/5hiLc8Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply