प्रतापगढ़ जिले के अंतू कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चौबेपुर गांव में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के पास ही स्थित झाड़ियों में सात वर्षीय बालक यश वर्मा का शव मिला। मासूम यश रविवार शाम निमंत्रण और बारात में जाने के लिए अपने घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने रात भर उसकी खोजबीन की, मगर कोई पता नहीं चला। सुबह करीब आठ बजे खेत की झाड़ियों में यश का शव मिलने की जानकारी हुई। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी फैलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मासूम की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका गया है। उनकी शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध अंतू कोतवाली पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्यों की बारीकी से जांच की। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी और सीओ सिटी प्रशांत राज भी मौके पर मौजूद रहे। सीओ सिटी प्रशांत राज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों और हर संभावित पहलू को ध्यान में रखते हुए पुलिस गहन जांच कर रही है। मासूम के पिता बाबूलाल वर्मा राजगीर का काम करते हैं। यश दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता, मां पूनम वर्मा और बड़े भाई आर्यन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में इस घटना को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल है।
https://ift.tt/nhpFVNz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply