रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर में सोमवार को भारी जाम लग गया। शादी-विवाह के लग्न और स्नातक की परीक्षा शुरू होने के कारण शहर की मुख्य सड़कें जाम से प्रभावित रहीं। कई स्कूली वाहन, बारातियों के वाहन और बालू लदे ट्रक घंटों फंसे रहे। कई प्रमुख पथों पर लगा जाम जाम का असर बिक्रमगंज नटवार पथ, बिक्रमगंज नासरीगंज पथ और सासाराम पथ पर विशेष रूप से देखा गया। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को अपनी गाड़ियां छोड़कर पैदल ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना पड़ा। मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही धीमी पड़ गई, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। गलत पार्किंग जाम का मुख्य कारण स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय बालू लदे ट्रकों की अधिक संख्या, सड़क किनारे लगे ठेले और बेतरतीब ढंग से खड़ी बाइकें जाम का मुख्य कारण बनती हैं। इसके अतिरिक्त, ऑटो और अन्य वाहनों का जहां-तहां खड़ा होना भी यातायात बाधित करता है। मुश्किल हुई यातायात नियंत्रित करना प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया था, लेकिन यातायात सामान्य करने में उन्हें भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिक्रमगंज के एसडीएम प्रभात कुमार ने बताया कि जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। आम राहगीरों को भी जाम से हुई परेशानी इस जाम के कारण आम राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्रा सलोनी, स्नेहा, रागिनी, खुशबू और आकांक्षा ने बताया कि सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार के कारण उन्हें घंटों सड़क किनारे खड़ा रहना पड़ा। वहीं, पैदल गुजरने वाले मनोज, कल्लू, कृष्णा और राजकुमार ने बताया कि मुख्य सड़क से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है और आए दिन जाम से सड़क पार करने में दिक्कत होती है।
https://ift.tt/wjq9BHn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply