किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत अंतर्गत इमाजुद्दीन नव प्राथमिक विद्यालय नयाबस्ती में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। रविवार को विद्यालय में अवकाश होने के कारण घटना का पता सोमवार सुबह चला। जब शिक्षक पंकज टुडू स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कार्यालय कक्ष का ताला किसी धारदार हथियार से काटा गया है और वहां रखी मास्टर चाभियों का गुच्छा भी गायब है। प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। एक घंटे खुले में हुई पढ़ाई रसोईघर की जांच करने पर पाया गया कि चोर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और वहां से 4 बोरी चावल और 2 भरे हुए गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। मास्टर चाभी चोरी होने के कारण स्कूल के सभी कमरे बंद रहे, जिससे बच्चों को करीब एक घंटे तक खुले में ही पढ़ाई करनी पड़ी। इससे पहले भी एक स्कूल में हुई थी चोरी बताया जाता है कि इससे पहले भी इसी विद्यालय से एक गैस सिलेंडर चोरी हो चुका है। वहीं विद्यालय से मात्र 500 मीटर दूर स्थित धरधरिया विद्यालय में हाल ही में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में ऐसी वारदातों को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने घटना का निरीक्षण किया घटना की सूचना मिलते ही छत्तरगाछ पुलिस कैंप से एसआई शिवपूजन सिंह पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसआई ने बताया कि विद्यालय की प्रिंसिपल प्रीति कुमारी की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। दोषियों पर कार्रवाई की मांग शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। विद्यालय के शिक्षकों ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
https://ift.tt/kPxGhEF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply