पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने इमरान खान की बहन नोरीन खान नियाजी पर नाराजगी जताई है। वजह यह है कि नोरीन ने भारतीय मीडिया को इंटरव्यू दिया था। तरार का कहना है कि नोरीन ने उस इंटरव्यू में पाकिस्तान की छवि खराब की थी और देश की बुराई करने वालों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नोरीन ने भारत से जुड़े किसी मुद्दे जैसे कश्मीर या भारत में मुसलमानों की हालत पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने यह भी पूछा कि नोरीन ने भारतीय चैनल पर जाकर मोदी सरकार की बुराई क्यों नहीं की। नोरीन ने हाल ही में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पाकिस्तानी सेना चीफ आसिम मुनीर को तानाशाह बताया था। उन्होंने कहा था कि ट्रम्प ने हमारे देश के तानाशाह असीम मुनीर को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया था। असीम मुनीर अब बड़ी ताकत हैं। हालांकि पाकिस्तान में पहले भी तानाशाह आ चुके हैं और उनका अंजाम अच्छा नहीं हुआ।
तरार बोले- इमरान का परिवार देश खिलाफ बयान दे रहा तरार के मुताबिक नोरीन ने इंटरव्यू में सिर्फ इतना कहा कि इमरान एक भ्रष्टाचार मामले में कैदी हैं और उनके साथ जेल में गलत व्यवहार हो रहा है, जबकि उनसे उम्मीद थी कि वे पाकिस्तान के मुद्दों की बात करतीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इमरान खान का परिवार और उनकी पार्टी पाकिस्तान के खिलाफ बयान देते हैं। तरार का कहना है कि भारतीय मीडिया जानबूझकर इमरान के परिवार को मंच दे रहा है ताकि पाकिस्तान की छवि खराब हो। तरार ने यह भी दावा किया कि 9 मई 2023 को इमरान की पहली गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा में इमरान की तीनों बहनें शामिल थीं। उनका का कहना है कि वे कोर कमांडर के घर तक गई थीं और वीडियो में भी दिखाई देती हैं। उनके मुताबिक यह भी एक सबूत है। पूछा- भारतीय मीडिया में जाने की क्या जरूरत थी तरार ने नोरीन से पूछा कि उन्हें भारत के टीवी चैनल पर जाकर शिकायत करने की क्या जरूरत थी। उनके मुताबिक, नोरीन ने भारतीय मीडिया को इंटरव्यू सरकार की उपलब्धियों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए दिया। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब इमरान खान के रिश्तेदारों और पार्टी नेताओं का आरोप है कि अडियाला जेल में बंद इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पिछले हफ्ते उनकी तीन बहनें जेल के बाहर सड़क पर बैठ गई थीं। उनका कहना था कि उन्हें बार-बार मिलने से रोका जा रहा है। पिछले हफ्ते इमरान की पार्टी PTI की कई महिलाएं, जिनमें उनकी बहनें अलीमा, उजमा और नोरीन शामिल थीं, जेल के बाहर शांतिपूर्वक बैठी थीं। पार्टी का दावा है कि पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती उठा लिया। इमरान खान जेल में, बाहर मौत की अफवाह इमरान खान की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह तेज हो गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इमरान की बहनें पिछले 3 हफ्तों से उनसे मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जेल प्रशासन इसकी अनुमति नहीं दे रहा है। इसके चलते से इमरान की खराब सेहत के कयास लगाए जा रहे हैं। इमरान की बहनों ने सरकार से सच बताने की मांग की है। तनाव बढ़ने के बाद जेल प्रशासन ने कहा है कि इमरान खान की तबीयत बिल्कुल ठीक है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने भी इमरान की सेहत के बारे में हाल की अफवाहों के बारे में सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही प्रशासन से पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के बीच मुलाकात की व्यवस्था करने की मांग की है। इमरान खान 2 साल से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं इमरान खान पर 100 से ज्यादा केस चल रहे हैं और वे अगस्त 2023 से जेल में हैं। भ्रष्टाचार मामले में उन्हें 14 साल की सजा सुनाई जा चुकी है, जिसमें सरकारी गिफ्ट (तोशाखाना केस) बेचने और सरकारी सीक्रेट लीक करने जैसे आरोप शामिल हैं। इमरान पर आरोप है कि उन्होंने अल-कादिर ट्रस्ट के लिए पाकिस्तान सरकार की अरबों रुपए की जमीन को सस्ते में बेच दिया था। इस मामले में इमरान को 9 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पूरे मुल्क में फौज के कई अहम ठिकानों पर हमले हुए थे। पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने अल-कादिर ट्रस्ट केस में दिसंबर 2023 में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी और अन्य 6 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया था। हालांकि जब इमरान के खिलाफ ये केस दर्ज हुआ, उससे पहले से ही वे तोशाखाना केस में अडियाला जेल में बंद थे। ———————– यह खबर भी पढ़ें… मुनीर को सेना का सुप्रीम बनाने से बच रहे शहबाज:CDF बनाने से पहले पाकिस्तानी PM बिना बताए लंदन निकले; दावा- जानबूझकर देरी कर रहे पाकिस्तान में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को तीनों सेनाओं का सुप्रीम यानी चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनाने की प्रोसेस अटक गई है। मुनीर को CDF बनाने के लिए 29 नवंबर तक नोटिफिकेशन जारी होना था, लेकिन PM शहबाज शरीफ ने अब तक इसपर साइन नहीं किए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/2mhWJBw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply