उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धमकी और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़िता ने कोतवाली नगर में बताया कि उसकी शादी जुलाई 2024 में हुई थी और उसके पिता ने अपनी क्षमतानुसार दहेज दिया था। हालांकि, शादी के महज पांच दिन बाद ही उसके पति, जो एक कंपनी में मैनेजर हैं, ने स्कॉर्पियो कार की मांग शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि दहेज में कार न मिलने पर पति और ससुराल पक्ष उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। शिकायत पत्र में पीड़िता ने लिखा है कि उसका पति अक्सर कहता था, “तुम्हारे दांत अच्छे नहीं हैं, यहां से भाग जाओ, वरना जान से मार दूंगा।” ससुरालवालों ने भी साफ कह दिया था कि या तो स्कॉर्पियो लाओ या लड़की को वापस ले जाओ। पीड़िता का यह भी कहना है कि उसे दो दिनों तक खाना तक नहीं दिया गया और लगातार अपमानित किया जाता रहा। युवती ने तहरीर में बताया कि इस तनाव और अपमान की खबरों से उसके पिता मानसिक रूप से बीमार हो गए और सितंबर 2025 में उनकी मृत्यु हो गई। पिता की मृत्यु के बाद जब युवती अपने ससुराल वापस गई, तो उसे घर के अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने बांदा महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न, धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/CUMLcIX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply