DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोहरे के कारण मंडुआडीह एक्सप्रेस 3 महीने रद्द:पश्चिम चंपारण के यात्रियों को 25 फरवरी 2026 तक होगी परेशानी

पश्चिम चंपारण के बेतिया, नरकटियागंज और बगहा स्टेशनों से होकर गुजरने वाली मंडुआडीह (प्रयागराज) सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया है। कोहरे के कारण यह ट्रेन लगभग तीन माह तक निरस्त रहेगी। इस निर्णय से जिले के करीब 10 हजार यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, कोहरे के कारण संरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 14112 प्रयागराज जंक्शन से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन 1 दिसंबर से 25 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14111 ट्रेन भी 1 दिसंबर से 25 फरवरी 2026 तक निरस्त रहेगी इसी तरह, गाड़ी संख्या 14111 मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन तक जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन भी 1 दिसंबर से 25 फरवरी 2026 तक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन नरकटियागंज रेलखंड से बनारस जाने वाली एकमात्र सीधी ट्रेन है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होगी। ट्रेन के रद्द होने पर यात्रियों ने अपनी चिंता व्यक्त की इस ट्रेन के रद्द होने पर यात्रियों ने अपनी चिंता व्यक्त की है। रेल यात्री सुबोध चौबे, प्रमोद तिवारी, अजय पांडेय, मनोज मिश्र, अवध तिवारी, रागनी देवी, प्रियंका देवी, रेणु देवी, मेघा तिवारी, सविता शर्मा, गौरव मिश्रा, आदित्य चोपड़ा, कुंदन कुमार शुक्ला और सोहन पटेल ने बताया कि यह ट्रेन चंपारण के मरीजों के लिए बेहद उपयोगी है। उन्होंने कहा कि पहले यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती थी, जो अब घटकर दो दिन हो गई है, और अब इसे दिसंबर, जनवरी और फरवरी के अंतिम सप्ताह तक के लिए रद्द कर दिया गया है, जिसे वे अनुचित मानते हैं।


https://ift.tt/wcCvsGL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *