लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी–शाहजहांपुर हाईवे पर रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मनौना धाम जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 35 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई। राहत की बात यह है कि सभी घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। हादसा पसगवां कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर ताजपुर चौकी अंतर्गत मछेछा गांव के पास हुआ। बहराइच से तीर्थयात्री बस में सवार होकर मनौना धाम जा रहे थे। रास्ते में देर रात अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई। बस अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे जोरदार धमाके के साथ पलट गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अरुण कुमार सिंह, एसएचओ जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को सीएचसी मोहम्मदी भेजा।सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि 27 यात्रियों को हल्की चोटों के बाद छुट्टी दे दी गई। कुछ यात्री बहराइच व नानपारा के निजी अस्पतालों में भी इलाज करा रहे हैं। चालक-परिचालक फरार हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से भाग निकले। एसएचओ पसगवां जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसा चालक को नींद आने से होना पाया गया है। पुलिस ने बस का निरीक्षण कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला अस्पताल रेफर किए गए घायलों के नाम -शुभ्रा (पत्नी बाबूलाल), नेतराम (पुत्र गिरधारी), रायवती (पत्नी नेतराम) — निवासी औरावा, बहराइच -उल्लहन (पत्नी रामदीन), कलावती (पत्नी रामदीन) — निवासी चिकनिया, बहराइच -राजेश (पुत्र गजधर), जागरा देवी (पत्नी अयोध्या प्रसाद) — निवासी औरावा, बहराइच -संयोगिता वर्ष (पत्नी बंशीधर) — निवासी रुपईडीहा, बहराइच स्थिति नियंत्रण में पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्री दल के अन्य सदस्य भी अस्पताल में उनका सहयोग कर रहे हैं। सड़क हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रात में ही हाईवे पर अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी है।
https://ift.tt/fK2yvB6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply