विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सुबह करीब 11 बजे जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर अंबेडकर पार्क, श्रीराम चौराहा, घंटाघर और जिला महिला अस्पताल के सामने से गुजरी। इसका समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर हुआ। रैली में एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता संबंधी पोस्टर और तख्तियां ले रखी थीं। उन्होंने एड्स से बचाव से जुड़े नारों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया। रैली के समापन पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष गुप्ता ने बच्चों और अन्य प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने एड्स की रोकथाम, संक्रमण के कारणों, तथा समय पर जांच और उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. गुप्ता ने जोर देकर कहा कि एचआईवी/एड्स से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता ही है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से इससे जुड़े भ्रमों को दूर करने का आह्वान किया। इस पूरे कार्यक्रम में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षण संस्थानों का सक्रिय सहयोग रहा।
https://ift.tt/hfwmZO4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply