उत्तर प्रदेश के हर बिजली उपभोक्ता के लिए आज से पूरे राज्य में ‘बिजली बिल राहत योजना’ शुरू हुई है। बिजली बिल बकाएदारों को पहली बार सरचार्ज पर 100% छूट के साथ-साथ मूलधन में भी 25% की छूट मिलेगी। साथ ही चोरी के केस और मुकदमे भी खत्म होंगे। किन-किन को मिलेगा फायदा? क्या-क्या छूट मिल रही है? 100% सरचार्ज और ब्याज माफ़ मूलधन में 25% तक की छूट बढ़े हुए बिल अपने आप औसत खपत के हिसाब से कम हो जाएंगे छोटी-छोटी आसान किस्तों में बकाया जमा करने की सुविधा चोरी के केस में कंपाउंडिंग और मुकदमे से पूरी छुटकारा जल्दी पंजीकरण कराएं, ज्यादा फायदा पाएं! पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने शक्ति भवन में योजना की समीक्षा करते हुए साफ निर्देश दिए हैं कि, “हर उपभोक्ता तक पहुंचना है। फोन करें, घर जाएं, मुनादी कराएं, वॉट्सऐप ग्रुप बनाएं, पर्चे बांटें, कैंप लगाएं। जिन गांवों-मोहल्लों में सबसे ज्यादा बकाएदार हैं, वहां स्पेशल टीम भेजी जाए। पूरा गांव कवर करना है।” डॉ. गोयल ने निर्देश दिए कि हर पात्र उपभोक्ता के पास तीन कागज जरूर पहुंचें– कैसे करें पंजीकरण? सिर्फ 2000 रुपए देकर तुरंत रजिस्ट्रेशन कराएं ऑनलाइन: www.uppcl.org ऑफलाइन: नजदीकी खंड/उपखंड कार्यालय में पैसे जमा करें: ऑनलाइन RED पोर्टल या कैश काउंटर पर बकाया रकम किस्तों में भी जमा करने का विकल्प मिलेगा पूरी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर – 1912 कर्मियों व कलेक्शन एजेंसियों के लिए भी प्रोत्साहन योजना योजना के प्रचार–प्रसार के लिए वॉट्सऐप, फेसबुक, टीवी, अखबार, पोस्टर, बैनर, हैंडबिल, कॉलर ट्यून हर जगह योजना की धूम मचेगी। कर्मचारियों और कलेक्शन एजेंसियों के लिए खास प्रोत्साहन योजना भी शुरू की गई है। पावर कॉर्पोरेशन का दावा है, “यह योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए फायदे का साबित होगी। एक बार बकाया चुकता करने के बाद, फिर कभी कोर्ट-कचहरी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
https://ift.tt/J2lnAPH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply