भागलपुर के मानिक सरकार इलाके में गंगा में बढ़ते कटाव ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सड़क का बड़ा हिस्सा गंगा में समा चुका है। कई घरों में दरारें पड़ गई हैं। बढ़ते खतरे को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण कार्य विभाग अलर्ट मोड में है। रविवार सुबह से छोटी नावों के सहारे बालू भरे बोरे लगातार किनारे पर डाले जा रहे हैं, ताकि अस्थायी तौर पर कटाव को रोका जा सके। विभाग का दावा है कि यह कार्य सोमवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में जो कार्य हो रहा है वह केवल अस्थायी है, ताकि तत्काल कटाव को आगे बढ़ने से रोका जा सके। अगले 15 दिनों में स्थायी कटाव सुरक्षा कार्य का एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेज दिया जाएगा। इसके बाद कार्यादेश और निविदा प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी का चयन किया जाएगा। अगर जीओ बैग से स्थिति नहीं संभली तो बोल्डर डालकर कटाव रोकने का विकल्प अपनाया जाएगा स्थाई समाधान की मांग कटाव का असर अब लोगों के घरों तक पहुंच चुका है। मानिक इलाके के लोगों का कहना है कि अगर स्थायी सुरक्षा कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ, तो बड़े नुकसान की आशंका है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कटाव रोकने के लिए स्थायी उपायों में तेजी लाई जाए, ताकि सड़क और घरों को बचाया जा सके। गंगा का कटाव हर दिन बढ़ रहा है और लोग दहशत में दिन-रात गुजार रहे हैं।
https://ift.tt/WSpVLoc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply