शामली जनपद के आदर्श मंडी थाने से एक युवक की पुलिस हिरासत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे पुलिस की गोपनीयता और थाने में दलालों की कथित संलिप्तता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह तस्वीर उस युवक की है जिसे एक मामूली विवाद में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। आरोप है कि आदर्श मंडी थाने में दलालों का प्रभाव बढ़ रहा है, जो हिरासत में लिए गए लोगों की तस्वीरें खींचकर उनके परिजनों को भेजते हैं और छोड़ने के एवज में सौदेबाजी करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब एक युवक को किसी के कहने पर पूछताछ के लिए थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि सूरज नामक एक दलाल ने दरोगा से बातचीत करते हुए पीड़ित युवक की पुलिस हिरासत में बैठी हुई तस्वीर खींची। बाद में इस तस्वीर का इस्तेमाल युवक रफ्तार रोहन सिभालका के परिजनों से उसे छुड़ाने के लिए सौदेबाजी में किया गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद मामला रफा-दफा हो गया और युवक को छोड़ दिया गया। युवक की पुलिस हिरासत की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस की गोपनीयता भंग होने का खुलासा हुआ है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि आदर्श मंडी थाना अध्यक्ष थाने का एसओ पर ठीक से नहीं कर पा रहे हैं, जिससे ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।वही उस मामले में अब पुलिस अधिकारी जाच के बाद कार्यवही की बात कह रहे है
https://ift.tt/Ld93Uon
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply