संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव चौकुनी में सोमवार सुबह एक सहायक बीएलओ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में हुई है, जो अमरोहा की तहसील हसनपुर के प्राथमिक विद्यालय फैय्याज नगर में प्रधानाध्यापक थे और बूथ संख्या 226 पर सहायक बीएलओ के रूप में नियुक्त थे। जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के करीब 4 बजे अरविंद कुमार की पत्नी प्रतिभा रोज की तरह उन्हें जगाने कमरे में गईं। काफी देर कोशिश के बाद भी अरविंद नहीं उठे तो परिजनों को अनहोनी का अंदेशा हुआ। इसके बाद ग्रामीणों और रिश्तेदारों को सूचना दी गई। जांच-पड़ताल के दौरान अरविंद की मौत की पुष्टि होते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। अरविंद अपने पीछे पत्नी प्रतिभा और दो छोटे बच्चों, 13 वर्षीय बेटी गरिमा और 10 वर्षीय बेटा लविश—को छोड़ गए हैं। दोनों बच्चे अमरोहा के गांव ढ़वारसी स्थित वेदांत स्कूल में पढ़ाई करते हैं। अचानक हुई इस मौत से पूरा परिवार सदमे में है। शिक्षक साथियों ने कहा– SIR ड्यूटी से बढ़ा तनाव अरविंद की मौत की खबर मिलते ही बड़े पैमाने पर शिक्षक साथी भी उनके घर पहुंच गए। शिक्षकों का कहना है कि अरविंद पिछले कुछ दिनों से SIR (School Inspection Report) ड्यूटी और BLO कार्यों के दबाव के चलते बेहद तनाव में थे। हालांकि परिजनों ने अभी तक मौत के कारण को स्पष्ट नहीं किया है। पुलिस को सूचना, शिकायत का इंतजार मामले की जानकारी थाना पुलिस को दे दी गई है। इंस्पेक्टर संजीव बालियान ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। गांव में अचानक हुई इस मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल पुलिस औपचारिक शिकायत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाएगी।
https://ift.tt/Freohx5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply