विश्व एड्स दिवस के मौके पर प्रयागराज में आज सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई। स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की पहल पर बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ व विभिन्न स्कूलाें के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुए। DIOS पीएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जागरूकता रैली सुभाष चंद्र बोस चौराहा से रवाना होकर हनुमान मंदिर तक गई। यहां से पुन: सुभाष चौराहे पर आकर समाप्त हुई। DIOS पीएन सिंह ने कहा, हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। एड्स जैसी बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह जागरूकता रैली निकाली गई है। शिक्षक नेता डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा, एड्स के बारे में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की जरूरत है। रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ. रोहित पांडेय समेत अन्य शामिल रहे।
https://ift.tt/sWeuQOl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply