महराजगंज में पनियरा और मुजुरी इंटरलिंक 33 केवी नई लाइन के निर्माण के कारण आज सोमवार, 1 दिसंबर को मुजुरी उपकेंद्र के मुजुरी फीडर पर छह घंटे का शट-डाउन रहेगा। विद्युत विभाग के अनुसार, यह शट-डाउन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगा, जिससे फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत वितरण खंड द्वितीय आनन्दनगर के एक्सईएन ई. चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि यह नई 33 केवी लाइन का निर्माण कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके पूरा होने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था अधिक सुचारू और मजबूत होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने और तकनीकी बाधाओं से बचने के लिए निर्धारित अवधि में बिजली बंद रखना आवश्यक है। एक्सईएन ने यह भी बताया कि मुजुरी फीडर से बड़ी संख्या में उपभोक्ता जुड़े हैं। इसलिए, शट-डाउन की सूचना पहले ही सार्वजनिक कर दी गई थी, ताकि उपभोक्ता अपनी आवश्यक तैयारियां समय पर कर सकें। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें और आवश्यक कार्य शट-डाउन शुरू होने से पहले ही पूरे कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से इस कार्य में सहयोग की अपील की है। विभाग ने बताया कि यह कार्य क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को भविष्य में बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। निर्धारित समय पर कार्य पूरा होते ही फीडर की आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।
https://ift.tt/07qcimV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply