अयोध्या में अगले 24 घंटों के दौरान अयोध्या मंडल और आसपास के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं। पिछले तीन दिनों से अयोध्या में आकाश में बादलों की आवाजाही देखी जा रही थी, जिसके चलते तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज हुआ और दिन में भी ठंडक महसूस की जा रही थी। हालांकि, सोमवार सुबह मौसम साफ होने और धूप निकलने से लोगों को ठंड से आंशिक राहत मिली। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीताराम मिश्रा के अनुसार, मौसम वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.0 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। नमी की बात करें तो अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत और न्यूनतम 54 प्रतिशत रही। हवा की गति 1.4 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जिसकी दिशा दक्षिण–पश्चिमी रही। जिले में वर्षा का आंकड़ा 0.0 मिलीमीटर रहा। पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंशिक बादल बने रहेंगे और हवा सामान्य गति से पश्चिमी दिशा में बहने की संभावना है।
https://ift.tt/G75Fuvp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply