झांसी-शिवपुरी राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में बेटे की मौत हो गई मा घायल है। यह घटना तब हुई जब वे एक रिश्तेदार की अंतिम क्रिया में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में मोटरसाइकिल सवार बेटे मनोज यादव और उनकी 60 वर्षीय मां पिस्ता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां बेटे ने दम तोड़ दिया। मां की हालत नाजुक है जानकारी के अनुसार, बबीना थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी मनोज यादव (पुत्र रूप सिंह) अपनी मां पिस्ता देवी (पत्नी रूप सिंह) के साथ रक्सा के डगरवाह गांव जा रहे थे। वे अपने 65 वर्षीय मामा किशन यादव की मृत्यु के बाद उनकी अंतिम क्रिया में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। रक्सा टोल प्लाजा पार करने के बाद अदानी पेट्रोल पंप के सामने झांसी-शिवपुरी राजमार्ग पर एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां-बेटे दोनों सड़क पर गिर गए। पिस्ता देवी सड़क के नीचे जा गिरीं, जबकि मनोज यादव सड़क पर ही गिरे रहे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर 112 और रक्सा टोल एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मनोज यादव ने दम तोड़ दिया। मृतक मनोज यादव अपने घर के इकलौते पुत्र थे। उनके परिवार में 65 वर्षीय पिता रूप सिंह, 28 वर्षीय पत्नी भावना, 3 वर्षीय बेटी आनवी और 2 वर्षीय बेटा दर्श हैं। घटना के बाद गांव वाले मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहीं परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है। इस मामले में रक्सा थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि उन्हें टक्कर लगने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था, जिसने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। उन्होंने पुष्टि की कि मनोज यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही मां की हालत नाजुक है
https://ift.tt/XMUKQbc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply