एटा के मानपुर गांव के समीप एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय पल्लेदार जय किशन की मौत हो गई। उन्हें रविवार देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उपचार के दौरान सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। यह घटना जनपद एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में जीटी रोड स्थित मानपुर गांव के पास हुई। मानपुर निवासी जय किशन पुत्र रामसहाय रविवार देर शाम गल्ला मंडी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों ने तुरंत उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालांकि, सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे उपचार के दौरान जय किशन की मौत हो गई। कोतवाली देहात पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएम हाउस भेजकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक के बेटे सनी ने बताया कि उनके पिता जय किशन रोजाना मंडी से काम करके पैदल ही गांव लौटते थे, क्योंकि गांव नजदीक था। रविवार शाम भी वे इसी तरह लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ।
https://ift.tt/KgBSH1b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply