पटना जंक्शन सर्किल में भाड़े वाली गाड़ियों की एंट्री पर आज से रोक लगा दी गई है। इसके विरोध में ऑटो, ई रिक्शा, समेत सभी संघ सड़क पर उतर आए हैं। सभी प्रदर्शनकारी जिला प्रशासन और पुलिस के इस फैसले के विरोध में सड़क पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं। इससे आम राहगीरों को भी आज परेशानी हो रही है। पटना जिला ऑटो ई रिक्शा संघ का हड़ताल शुरू पटना जिला ऑटो ई रिक्शा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव ने कहा, आज हम लोगों ने जिला प्रशासन के फैसले के खिलाफ खुद से ऑटो ई रिक्शा बंद रखने का फैसला किया है। पुलिस प्रशासन के फैसले से सिर्फ ऑटो ई रिक्शा चालक नहीं, आम राहगीर भी परेशान हैं। हमारे सामने रोजी रोजगार की समस्या आ गई है। हम लोगों ने हड़ताल की घोषणा की है। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी। रविवार के दिन पटना कमिश्नर, पटना SSP और ट्रैफिक SP ने पटना जंक्शन के आस पास के इलाके में निरीक्षण किया था। इसके बाद आज से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन औ ट्रैफिक पुलिस का फैसला
https://ift.tt/lZfoJNQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply