भोजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर कृषि भवन आरा कैंपस में आज(1 दिसंबर) एक दिवसीय रोजगार कैंप लगेगा। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी साथ आ सकते हैं। कैंप जिला नियोजनालय की ओर से लगाया जा रहा है। निजी क्षेत्र की कंपनी कल्याण ज्वेलर्स अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी है। NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अपना निबंधन करा लें। कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण भोजपुर लिए बहाली की जाएगी। 18 से 26 वर्ष तक के महिला और पुरूष कैंडिडेट्स सेल्स मैन, सेल्स मैन ट्रेनी, ऑफिस बॉय के पदों पर ऑन द स्पॉट रोजगार मिलेगा। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्र की मूल कॉपी साथ लाना जरूरी है । कंपनी का नाम- कल्याण ज्वेलर्स पद- सेल्स मैन, सेल्स मैन ट्रेनी, ऑफिस बॉय शैक्षणिक योग्यता- न्यूनतम 10 वीं, 12वीं और ग्रेजुएट उम्र- 18 से 26 वर्ष तक आवेदक- पुरुष एवं महिला सैलरी- 14,000–25,000 रुपए तक स्थान-जिला नियोजनालय, कृषि भवन कैंपस, आरा समय- सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इस जॉब कैंप में प्रवेश निशुल्क है। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय की भूमिका पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी ।
https://ift.tt/xlpTrGe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply