जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात दो युवकों पर फायरिंग हुई। इसमें एक युवक को गोली लग गई। वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंद्रानगर निवासी कृष पुत्र रामसहोदर ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब 8:20 बजे वह अपने दोस्त अनुज कोरी के साथ तुफैलपुरवा धर्मशाला के पास बैठे थे। इसी दौरान सत्तू उर्फ सतेंद्र (निवासी बम्हौरी कला), विक्रम राजपूत (निवासी घरगुवां), गोलू राजपूत (निवासी जोरा खेड़ा) और गौरव (निवासी घरगुवां) दो-तीन मोटरसाइकिलों से वहां पहुंचे। कृष के अनुसार, आरोपियों ने कुछ दूरी पर खड़े अंशुल (निवासी धमनी) के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। जब अंशुल ने इसका विरोध किया, तो सत्तू और गोलू ने उस पर गोली चला दी। अंशुल के झुक जाने से वह बच गया। अंशुल के शोर मचाने पर अनुज कोरी उसे बचाने दौड़ा। तभी आरोपी सत्तू ने अनुज पर तमंचा तानकर सीने में गोली मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अनुज और अंशुल को तत्काल उरई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। कृष ने बताया कि उसने यह पूरी घटना अपनी आँखों से देखी है। पुलिस ने कृष की तहरीर पर सत्तू उर्फ सतेंद्र, गोलू राजपूत, विक्रम राजपूत और गौरव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109, 352, 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
https://ift.tt/pmLltMe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply