DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एक तरफा प्यार में युवक ने प्रेमिका को गोली मारी:घर में शादी की चल रहीं थी तैयारी, तमंचा लहराते हुए भागा प्रेमी प्रदीप

गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव यूशूपुर नगलाबेर में एक युवक ने एकतरफा प्यार में पड़कर पड़ोसी एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा को गोली मार दी। घटना के समय छात्रा अपने घर में चारपाई पर लेटी हुई थी। जहां पड़ोस का रहने वाला प्रदीप तमंचा लेकर पहुंचा और हत्या करने के इरादे से गोली मार दी। छात्रा मेरठ के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। छात्रा के भाई ने पड़ोसी प्रदीप पुत्र जगवीर के खिलाफ भोजपुर थाने में तहरीर दी है। एसओ भोजपुर सचिन कुमार ने बताया कि आरोपी प्रदीप के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 352, 351(3) और 109(1) के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शादी की शादी तय होने से था नाराज पुलिस ने बताया कि यूशूपुर नगलाबैर गांव निवासी किसान अशोक कुमार की मौत हो चुकी है। उनकी बेटी पूजा (22 साल) एक कॉलेज से एमएससी की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा की अपने ही पड़ोस के रहने वाले प्रदीप से दोस्ती थी। दोनों चोरी छिपे मिलते थे। परिवार ने पूजा की शादी तय कर दी। अगले महीने शादी होनी थी। पड़ोस का रहने वाला प्रदीप शादी का दबाव बना रहा था। जहां छात्रा ने आरोपी से साफ मना कर दिया था, कि मैं बदनामी नहीं झेल सकती। 2 महीने से पूजा ने प्रदीप से बात नहीं की। जहां आरोपी प्रदीप ने शनिवार को घर में घुसकर पूजा के कनपटी पर सटाकर तमंचे से गोली मार दी।पूजा को पहले मोदीनगर के अस्पताल में ले जाया गया फिर हालत गंभीर देखते हुए सुभारती मेरठ में भर्ती कराया। भागते हुए कहा कि हत्या कर दी पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रदीप और पूजा एक ही बिरादरी से हैं। दोनों के पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है। पूजा को गोली मारने के बाद प्रदीप तमंचा लेकर भाग निकला। जिसने शोर मचाकर कहा कि मैंने हत्या कर दी है, जब आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि पूजा खून से लथपथ हालत में अपने घर में चारपाई पर पड़ी है। पूजा के भाई अंशुल की तहरीर पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। घटना के समय पूजा की भाभी ज्योति ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर का बयान एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। दोनों ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस पूरे मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।


https://ift.tt/IP8N37Q

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *