एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में रविवार देर शाम गंभीर हादसे में घायल 28 वर्षीय राजकुमारी और 17 वर्षीय लक्ष्मी को भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया, लेकिन राजकुमारी को बचाया नहीं जा सका। वहीं, घायल भतीजी लक्ष्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित नगला भीसी गांव की राजकुमारी और उसकी भतीजी लक्ष्मी ऑटो से बाजार से वापस घर लौट रही थीं। गांव के समीप ऑटो से उतरते समय तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद एंबुलेंस की मदद से दोनों को एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान राजकुमारी की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घायल लक्ष्मी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम मृतका के भाई नीरज ने बताया कि दोनों घर आ रही थीं, तभी तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुईं, जिनमें बहन की मौत हो गई।कोतवाली नगर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि एक की मौत हो चुकी है और दूसरी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/dDr2h75
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply