बस्ती में डिजिटल अरेस्टिंग का झांसा देकर एक युवक से 56 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात साइबर ठग ने खुद को अधिकारी बताकर पीड़ित को अनापत्ति वीडियो (NOC वीडियो) देखने का आरोप लगाया और साइबर क्राइम केस दर्ज होने की धमकी दी। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चेफवा निवासी गुलाब चंद्र वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा के मोबाइल नंबर पर 18 नवंबर 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। कॉलर ने खुद को एक एजेंसी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि वर्मा ने कथित तौर पर अनापत्ति वीडियो देखा है, जिस पर साइबर क्राइम का मामला दर्ज हो सकता है। आरोपी ने डिजिटल अरेस्टिंग का डर दिखाकर गुलाब चंद्र वर्मा को अपने झांसे में ले लिया। ठग ने उन्हें प्रक्रिया के नाम पर मोबाइल पर निर्देश दिए और उनके बैंक खाते से कुल 56,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। बाद में ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोबाइल नंबर और लेनदेन विवरण की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को फांसने के लिए नई-नई तरकीबें अपना रहे हैं, जिनमें डिजिटल अरेस्टिंग, वीडियो कॉल वेरिफिकेशन और अनापत्ति वीडियो जैसे बहाने शामिल हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, लिंक या भुगतान निर्देश का पालन न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर देने को कहा गया है।
https://ift.tt/Pa8vrXj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply