गोंडा के कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी में पराली जलाने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में गोरखपुर की तरफ जाते समय हेलीकॉप्टर से देखा कि लोग पराली बड़ी मात्रा में जला रहे हैं। शुरुआत में वह इस मुद्दे को उठाना नहीं चाहते थे, लेकिन अब मजबूरी बन गई है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पराली जलाने के खिलाफ एक-एकड़ पर जुर्माना और डीएम व पुलिस की जिम्मेदारी तय है। ड्रोन निगरानी जैसी व्यवस्था भी लागू है। लेकिन आज तक किसी का चालान नहीं हुआ और कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “प्रदेश का कोई थाना बताए कि हमने किसी का चालान किया है, एक आदमी का जुर्माना किया है?” पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पूर्व सांसद ने कहा कि दीपावली में पटाखों को बंद करने जैसी व्यवस्थाओं के बावजूद हर गांव में 100-100 पराली जलाई जा रही है। इससे पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार नहीं हैं, ऐसे में दोष किसे दिया जाए। हेलीकॉप्टर उड़ाने में दिक्कत बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि जब वह प्राइवेट हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं, तो पराली जलने के कारण उनकी पायलट को उड़ाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस तरह से पराली जलाने से केवल पर्यावरण ही नहीं, लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर पड़ता है।
https://ift.tt/6CFbRxD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply