DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में राज्यपाल शासन लगाने पर विचार:PAK मंत्री बोले- CM स्थिति सुधारने में फेल; इमरान खान से मिलने के लिए प्रदर्शन किया था

पाकिस्तान सरकार खैबर पख्तूनख्वा (KP) में राज्यपाल शासन लगाने पर विचार कर रही है। पाकिस्तान के जूनियर लॉ और न्याय मंत्री अकील मलिक ने सोमवार को कहा, ‘ पख्तूनख्वा में सुरक्षा और प्रशासन की हालत बहुत खराब हो चुकी है।’ जियो न्यूज के मुताबिक मलिक ने कहा, ‘खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी वहां की स्थिति को सुधारने में बुरी तरह फेल रहे हैं। वह न तो केंद्र सरकार से कोई तालमेल रख रहे हैं और न ही जरूरी जगहों पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं।’ यह बयान अफरीदी के सेंट्रल जेल रावलपिंडी (अडियाला जेल) के बाहर रात भर धरना देने के कुछ दिनों बाद आई है। दरअसल, अफरीदी अडियाला जेल में बंद पूर्व PM से मिलने देने के लिए इजाजत की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। PM की सलाह पर राष्ट्रपति राज्यपाल शासन लगा सकते हैं पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक, संविधान के अनुच्छेद 232 और 234 के तहत प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति गवर्नर राज लगा सकते हैं। यह पहले दो महीने के लिए होता है, बाद में जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है। बाद में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से इसकी मंजूरी लेनी पड़ती है। दूसरी तरफ खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंदी ने कहा कि अगर उनकी जगह किसी और को लाया जाए तो वे पार्टी का फैसला स्वीकार कर लेंगे। हालांकि पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनसे मुलाकात की थी और पूरा भरोसा जताया था कि उन्हें नहीं हटाया जाएगा। सेना के आदेश पर अफरीदी को पुलिस ने पीटा था इमरान खान का समर्थन करने रावलपिंडी की अडियाला जेल पहुंचे खैबर-पख्तूनख्वा (KP) राज्य के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को पुलिस ने 27 नवंबर को सड़क पर गिराकर पीटा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CM सोहेल अफरीदी पर हमले की कार्रवाई सेना के आदेश पर की गई। अफरीदी गुरुवार को जिस समय जेल पहुंचे थे वहां भारी सुरक्षा तैनात थी और PTI समर्थकों की भीड़ लगातार बढ़ रही थी। उनके पहुंचने से हालात और बिगड़ गए। पुलिस ने उन्हें और उनके साथ आए नेताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया। धक्का-मुक्की के दौरान पुलिसकर्मियों ने CM को लात-घूंसे भी मारे और जमीन पर गिरा दिया। PTI ने इस घटना को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया है। अफरीदी ने बड़े विरोध-प्रदर्शन की धमकी दी थी अफरीदी का कहना है कि सरकार को इमरान खान की सेहत और सुरक्षा को लेकर उठे सभी सवालों के सही जवाब देने होंगे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे जनता के साथ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। अफरीदी ने आरोप लगाया कि सरकार इमरान खान की हालत की सही जानकारी नहीं दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इमरान खान को कुछ हुआ तो इसके नतीजे की जिम्मेदारी पूरी तरह मौजूदा सरकार पर होगी। उन्होंने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर तंज कसते हुए कहा कि देश के बिगड़ते हालात के लिए वही जिम्मेदार हैं। अफरीदी का कहना है कि इमरान खान तक पहुंच रोकना और उनकी सेहत की जानकारी छिपाना जनता के भरोसे के साथ खिलवाड़ है। इमरान खान की मौत की अफवाह से शुरू हुआ विवाद यह पूरा विवाद उस समय और भड़क उठा जब कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अफरीदी रात भर धरने पर बैठ गए। वजह थी कि उन्हें लगातार आठवीं बार PTI संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया। उनके साथ खैबर पख्तूनख्वा के कई मंत्री और सैकड़ों PTI कार्यकर्ता भी मौजूद थे। रात भर धरना चला, सुबह जेल के बाहर ही फज्र की नमाज अदा की गई। अगले दिन सीएम ने धरना खत्म करते हुए ऐलान किया कि अब वे इस्लामाबाद हाई कोर्ट जाएंगे। पिछले कुछ दिनों से इमरान खान की मौत की अफवाहें तेज हो गईं हैं। इमरान खान के बेटे कासिम खान और उनकी बहने लगातार प्रशासन से मिलने देने और इमरान के जिंदा होने का सबूत मांगा रही है। वहीं, इमरान खान की पार्टी PTI लगातार धरना कर रही है। हाईकोर्ट की मंजूरी फिर भी परिवार इमरान से नहीं मिल पा रहा मार्च, 2025 में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि इमरान खान परिवार और वकीलों से मिल सकते हैं। जेल मैनेजमेंट ने कोर्ट का आदेश नहीं माना। अक्टूबर, 2025 में कोर्ट ने दोबारा निर्देश दिया। इसके बाद भी उनकी बहनों को एक भी बार मिलने नहीं दिया गया। 26 नवंबर को सोशल मीडिया पर खबर आई कि जेल में इमरान खान की हत्या कर दी गई है। इसके बाद उनकी बहनें और समर्थक अडियाला जेल पहुंच गए। इमरान खान की बहनें नूरीन नियाजी, अलीमा और उजमा जेल के बाहर प्रदर्शन करने लगीं। इमरान की पार्टी PTI के कार्यकर्ता पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन करने लगे। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने जेल के बाहर कर्फ्यू लगा दिया। 27 नवंबर को इमरान खान का समर्थन करने अडियाला जेल पहुंचे खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी से पुलिस ने मारपीट की। इसके वीडियो भी सामने आए हैं। अफरीदी ने आरोप लगाया कि सरकार इमरान खान की हालत की सही जानकारी नहीं दे रही है। अगर इमरान खान को कुछ हुआ तो इसके नतीजे की जिम्मेदारी सरकार पर होगी। ———————————- ये खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान की फ्रंटियर कॉर्प्स हेडक्वार्टर पर आत्मघाती हमला: मेन गेट उड़ा 6 लड़ाके अंदर घुसे थे, 3 हमलावरों की मौत; PAK का दावा- BLA ने अटैक किया पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार देर रात नोककुंडी स्थित फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के हेडक्वार्टर पर सुसाइड अटैक हुआ। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मेन गेट के पास एक सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ा लिया। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/YO7JZyF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *