गाजीपुर में करंडा थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई वांछित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। करंडा प्रभारी निरीक्षक राजनरायन अपनी टीम के साथ मैनपुर में गश्त पर थे। इसी बीच एसओजी प्रभारी से सूचना मिली कि वांछित आरोपी मैनपुर ताल की ओर जा रहा है। जानकारी मिलते ही करंडा पुलिस, एसओजी टीम और बड़सरा चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय ने मिलकर क्षेत्र की दोनों दिशाओं से घेराबंदी कर दी। घिरा महसूस करते ही वांछित ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में गोली बदमाश के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश कुमार गुप्ता पुत्र छिपकल्लू उर्फ सुनील गुप्ता निवासी ब्रह्मणपुरा बताया। आरोपी मुकदमा संख्या 188/25 धारा 109(1), 61(2), 3(5) BNS तथा 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित था। घायल स्थिति में उसे तुरंत सीएचसी ले जाकर इलाज कराया गया। पुलिस ने मुठभेड़, गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संयुक्त अभियान में स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक राजनरायन, चौकी प्रभारी जितेंद्र उपाध्याय सहित स्वाट व करंडा थाना पुलिस की टीम शामिल रही।
https://ift.tt/Koh4Tnx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply