जिलाधिकारी आलोक कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम का सघन निरीक्षण किया। इसी कड़ी में, जिलाधिकारी ने मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोप माफी में स्थित बूथ संख्या 433 और 434 का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका और बीएलओ मौके पर मौजूद मिलीं। जिलाधिकारी ने एसआईआर से संबंधित फीडिंग और अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और उन्हें तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल बालू शासन स्थित बूथ संख्या 485 और 486 का भी निरीक्षण किया। यहां फीडिंग का कार्य प्रगति पर पाया गया। जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वितरित किए गए गणना प्रपत्रों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज्ड किया जाए। उन्होंने सुपरवाइजर/लेखपाल बृजेश सिंह को गांव में रहकर फॉर्म एकत्र कराने और समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इसी सघन निरीक्षण अभियान के तहत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश ने तहसील धनघटा में एसआईआर कार्य की समीक्षा की। उन्होंने घौरांग गांव का भी निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी ने एसआईआर कार्य में संलग्न अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी देखरेख और पर्यवेक्षण में घर-घर जाकर फॉर्म भरवाकर जमा कराएं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एसआईआर एक महत्वपूर्ण कार्य है और इसे निर्धारित समय-सीमा में प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए।
https://ift.tt/mqPUsNX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply