गोंडा जिले में देर रात एक स्कॉर्पियो नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। यह घटना करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ मार्ग पर चोरी चौराहा के पास रात करीब 12 बजे हुई। गाड़ी में सवार लोग बारात से वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद ड्राइवर सद्दाम ने तत्काल स्कॉर्पियो सवार बारातियों को किसी तरह बाहर निकाला गया है। इस दौरान ड्राइवर सद्दाम को चोटें आईं, जिनका स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया। बाराती सुरक्षित बताए गए हैं। सड़क से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने मदद के लिए पड़ोस के एक व्यक्ति के ट्रैक्टर को बुलाया। ट्रैक्टर के रोटावेटर में रस्सी बांधकर गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। स्कॉर्पियो बाहर निकलने के बाद सभी बाराती उसी गाड़ी में बैठकर हलधरमऊ गांव की ओर रवाना हो गए। ड्राइवर सद्दाम ने बताया कि वह हलधरमऊ गांव से बहराइच बारात लेकर गए थे और वापसी के दौरान अचानक नीलगाय सामने आ गई, जिससे वह गाड़ी का संतुलन खो बैठे। सद्दाम ने सड़क पर जानवरों के आने से होने वाले हादसों को रोकने के लिए सरकारी उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं करनैलगंज कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि देर रात एक स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गई थी सभी लोग सुरक्षित हैं। नीलगाय आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है रात में गाड़ी चलाते समय लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए कि कब कौन सा जानवर कहां से निकाल कर आ जाए।
https://ift.tt/FvJGrUg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply